5 December 2023

NEWSTODAY(J/B) धनबाद जिले के बारामुड़ी स्थित शर्मा डेकोरेटर के गोदाम में दिवाली की रात अचानक आग लग गई।जिससे वहां आसपास दहशत मच गई।स्थानीय लोगों इस घटना की सूचना फायर बिग्रेड व डेकोरेटर के गोदाम के मालिक को दी।घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की वाहन पहुंच कर आग पर नियंत्रण को लेकर कार्य मे जुट गई।हलाकि आग इतना तेज थी कि आग पूरा गोदाम में फेल गई थी।इस दौरन गोदाम के मालिक आगलगी स्थान में पहुँचे।स्थानीय लोग भी आपने संसाधनों से आग पर काबू पाने की प्रयास में जुट गई।कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाया।गोदाम के मालिक ने कहा आग कैसे लगा यह नही पता है।इस आगलगी में अनुमानित लाखो की संपत्ति जलकर खाक हुई है।फिलहाल आंकलन लगाया जा रहा है कि कितने रुपये का क्षति हुई है।इस घटना में कोई हताहत होने की सूचना नही है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"