27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज सोमवार देर शाम सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने विशेषकर केटेगरी “ए’ में शामिल झारखंड मैदान, बैंक मोड़, तेतुलतल्ला, कतरास रानी बाजार, भूली के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं तथा ट्रैफिक मुवमेंट इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक थी उस पूजा समिति को कंट्रोल रूम से आवश्यक निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होंने जेपी चौक बैंक मोड़, स्टील गेट, झारखंड मैदान के पास ट्राफिक व्यवस्था का जायजा लिया।

Ad Space

Crime News : दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या,पति और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

साथ ही कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सजग रहने और किसी समस्या की जानकारी मिलने पर संबंधित वरीय पदाधिकारी से संपर्क कर उसका समाधान करने का निर्देश दिया।उपायुक्त वरुण रंजन के साथ कंट्रोल रूम के प्रभारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, यूआइडी पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, आइटी मैनेजर रुपेश मिश्रा के अलावा सदर अस्पताल, स्वास्थ्य सेवा, पुलिस सहित नागरिक सुविधाएं प्रदान करने वाले विभागों के कर्मी मौजूद थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"