27 July 2024

DHANBAD:बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से प्रताड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जालेश्वर महतो कहा ढुल्लू महतो अत्याचार की आखिरी चरम सीमा पर है। वही ढुल्लू ने जलेश्वर को स्क्रैप कहा

Ad Space

धनबाद के बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू से 8 परिवार पिछले 27 फरवरी से रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहे आज पीड़ित परिवार से मिलने बाघमारा के पूर्व विधायक जालेश्वर महतो मिलने पहुंचे जहां पूर्व विधायक ने कहा बाघमारा ढुल्लू महतो लोगो को मदद करने के वजह लोगो पर अत्याचार कर रहे है अब अत्याचार की आखिरी चरम सीमा पर पहुंच गई है ।

बतादे की बाघमारा चिटाही धाम राजा राम मंदिर के पास 8 रैयत परिवार समेत धरना पर बैठे हैं.

धरनार्थियों का आरोप है कि बाघमारा विधायक जबरन उनकी जमीने हड़प करना चाह रहे हैं. राम राज मंदिर के परिसर में उनकी दूकाने लगती थी जोकि उनके जीविका उपार्जन का एक मात्र साधन है

दुकान के आगे बांस बल्ली लगाकर घेरा बना दिया गया है. जिसके कारण दुकान ठप पड़ गया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि बीसीसीएल प्रबंधन भी विधायक के दबाव में ही काम कर रही है. सभी 8 परिवार का बिजली पानी काट दिया गया है.।

क्या बोली सुनीति कुमारी , रैयत

वही बाघमारा के पूर्व जलेश्वर महतो ने कहा कि विधायक होने के नाते गरीब लोगो का मदद ढुल्लू महतो को करना चाहिए पर विधायक लोगो पर अत्याचार की आखिरी चरम सीमा पार कर दिया है ।

वही कोर्ट पेशी के लिए आए बाघमारा विधायक ने कहा जांच करवा ले किसी से भी एक इंच उन लोगो का जमीन नहीं ये मंदिर का जमीन है हमारा कुछ नही साथ हीं जलेश्वर महतो को स्क्रैप बताया ये सब यही सब लोगो का करा धरा है

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"