
दुकानदारों के हंगामा के बाद वैरंग लौटे निगम के अधिकारी
DHANBAD:धनबाद के हीरापुर में बाजार में ट्रेड लाइसेंस की जांच करने पहुंची नगर निगम की टीम का दुकानदारों ने विरोध जताया है
लोगों के भारी हंगामा को देखते हुए नगर निगम की टीम को वैरंग ही मौक़े से लौटना पड़ा. बताया जा रहा हैं कि नगर निगम अतिक्रमणकारीयों को चिन्हित करने के उदेश्य से दुकानों की ट्रेड लाइसेंस की जांच करने के लिए वहां पहुंची थी.
तभी दुकानदार भड़क गए. और निगम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. फिर देखते ही देखते अन्य लोगों की भीड़ वहां जमा हो गईं.
जिसके बाद सभी दुकानदार एक साथ हंगामा करने लगे. जिसके बाद निगम की टीम वहां से खिसकना ही बेहतर समझा.
वहीं नगर निगम केअधिकारी ने बताया कि शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर आयुक्त के आदेश पर एक टीम गठित कि गईं हैं. यह टीम बाजारों में जाकर ट्रेड लाइसेंस कि जांच कर रही हैं ताकि अतिक्रमणकारीयों कि पहचान की जा सके.