29 March 2024

DHANBAD:धनबाद जिला 20-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने सबन्धित बिषयो को लेकर धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक मिश्रित भवन स्थित जिला 20-सूत्री कार्यालय में एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया

Ad Space

एवं पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जिला 20-सूत्री की ओर से पंचायतीराज दिवस मनाई गई।
बैठक में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के कल्याणकारी कार्यों को गति देने के साथ-साथ राज्य सरकार के योजनाओं को जिला के सभी प्रखंडों,पंचायतों एवं गांवों में धरातल पर उतारने एवं विकास के कार्यों में पारदर्शिता लाने को लेकर जिला बीस-सूत्री के सभी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई हैं,

आगे उन्होंने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार ने जिस आशा और उम्मीद के साथ में विकास कार्यों की मजबूत कड़ी बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति में हमें दायित्व दिया है,निश्चित रूप से अपने दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए सरकार के कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे

और जल्द ही जिला स्तर पर सभी प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।आगे उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे एवं धनबाद उपायुक्त से जिला में बीस सूत्री की बैठक 2 महीना में एक बार एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक महीना में एक बार कराने की मांग की गई थी पर लगभग 18 महीना बीत जाने के बावजूद बीस-सूत्री की कोई बैठक जिला में नहीं हुई

एवं जिला और प्रखंड बीस-सूत्री का गठन हुए लगभग 8 महीना बीत जाने के बावजूद न ही जिला न ही प्रखंड में 20-सूत्री की कोई बैठक कराई गई जिसकी सूचना प्रभारी मंत्री एवं धनबाद उपायुक्त को कई बार दी गई है इसके बावजूद जिला एवं प्रखंड में बैठक संपन्न नहीं होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है,

आगे उन्होंने कहा कि धनबाद जिला बीस सूत्री समिति एवं प्रखंड बीस सूत्री समिति के सभी सदस्यों से संबंधित अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता के साथ कार्य करते हुए लोगों को झारखंड सरकार की कल्याणकारी कार्यों का लाभ दिलाने में तत्पर रहने का आह्वान किया और निश्चित रूप से झारखंड सरकार के द्वारा दी गई जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने में धनबाद जिला बीस सूत्री समिति राज्य में सबसे अव्बल रहेगी।

और इसी कड़ी में धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जिला के सभी प्रखंडों में जनता दरबार लगाएगी और आगामी 28 अप्रैल 2023 को धनबाद प्रखंड के गरभूडीह प्रखंड कार्यालय में अपराहन-12:00 बजे, प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन एवं जिला 20-सूत्री की ओर से जनता दरबार लगाई जाएगी,

जनता दरबार के माध्यम से लोगों के योजनाओं से समस्याओं का आवेदन लेकर उस का निराकरण कराने में धनबाद जिला बीस-सूत्री अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग 18 महीना बीत जाने के बावजूद जिला में बीस-सूत्री की कोई बैठक नहीं हुई और न ही जिला एवं प्रखंड बीस-सूत्री का गठन हुए 8 महीना बीत जाने के बावजूद जिला एवं प्रखंड में कोई बैठक कराई गई है।
आगे बैठक के क्रम में पंचायतीराज दिवस पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि दूरदर्शी सोच वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सपना देखा गांव के भाई-बहनों को ताकतवर बनाने का और उन्होंने पंचायती राज की स्थापना की,पंचायतीराज के स्वप्नदृष्टा राजीव गांधी के उल्लेखनीय कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई,

आगे उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा देकर सत्ता का विकेंद्रीकरण का सपना देखा था,इन्होंने पंचायतीराज की स्थापना कर समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों की स्थिति में क्रांतिकारी बदलाव लाने उद्देश्य के साथ उन्होंने देश हित में अनेकों उल्लेखनीय कार्य किए हैं उन्होंने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से देश को एक मजबूत दिशा दी थी,देश को दुनिया की उच्च तकनीकी से पूर्ण करने के साथ-साथ भारत की एकता को बनाए रखने व 21वीं सदी के भारत का निर्माण करने का लक्ष्य था, इन्होंने संतुलन,मर्यादा एवं सयमपूर्वक आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता रखने के साथ-साथ राष्ट्रीय जिम्मेवारी का इन्होंने सफलतम निर्वहन किया।

बैठक के बाद 20 सूत्री का प्रतिनिधिमंडल धनबाद उप विकास आयुक्त से मिलकर जिला एवं जिला के सभी प्रखंडों चल रहे राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यों संबंधित जानकारी ली,उप विकास आयुक्त ने जिला में चल रहे तमाम योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला 20-सूत्री को अविलंब उपलब्ध कराने का आश्वासन किया।

वहीं इस बैठक में मदन महतो, शमशेर आलम,योगेंद्र सिंह योगी,लक्ष्मण तिवारी, राजू प्रमाणिक हराधन रजवार जितेश सिंह, पप्पू कुमार तिवारी, मनोज कुमार हाड़ी, जगरनाथ महतो, आलमगीर अशरफ,प्रशांत हेंब्रम सहित सभी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"