
DHANBAD:धनबाद के पुजा टाकिज चौक के समीप स्कुटी सवार टेंट हाउस के मालिक वासेपुर निवासी मोहम्मद नौसाद के साथ रांगाटांड के कुछ युवकों द्वारा की गई मार पिट
मारपीट में नौसाद लहुलुहान हो गए जिसके सर में चोटे आई है
पीड़ित नौसाद ने धनबाद सदर थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाया है । पीड़ीत ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को तीन बजे काम का तगादा कर घर जा रहे थे ।तभी रांगाटांड के एक युवक और उनके दस बारह सहयोगी द्वारा स्कुटी रोकवा कर पहले गाली गलौज किया फिर जिसको जो मिला उसी से दौड़ा दौड़ा कर मारपीट की
और पैकेट में रखे तीस हजार नगद के साथ गले में पहनी सोने की चैन भी छीन ली ।
मारपीट में सर पर गहरा चोट लगा है ।पीड़ीत के द्वारा धनबाद थाना में लिखित सिकायत दे कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है ।