
DHANBAD:धनबाद के बलियापुर सालुकचपड़ा मे मजदुरो से भरी ऑटो पलट जाने से 5 मजदूर घायल हो ग्ए है
बताया जा रहा है पंचेत से 10 दिहाड़ी मजदुरो को लेकर बलियापुर आ रहा था टैम्पो तभी सलूकचपड़ा में अनियंत्रित होकर पलट गई टैम्पो जिससे टैम्पो में सवार मजदूर घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद एएनएमएमसीएच लाया गया है
जहां सभी घायल मजदुरो का इलाज चल रहा है। वहीं घायल मजदूरों ने बताया की सभी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं काम के लिए प्रतिदिन पंचेत से बलियापुर आते है।
आज 10 मजदूर ऑटो से आ रहे थे तभी सलूकचपडा के समीप अनियंत्रित होकर टैम्पो पलट गई और हादसा हुआ