9 September 2024

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1,"adjust":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

DHANBAD:स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में इस मंडल के कर्मचारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई I मंडल रेल प्रबंधक प्रभाकर में आयोजित इस बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार तथा सहयोग मंडल कार्मिक अधिकारी श्री आर आर लकड़ा ने किया I

Ad Space

वहीं आज की इस बैठक में रेल कर्मचारियों के पक्ष की अध्यक्षता अपर महामंत्री सह स्थाई वार्ता तंत्र प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन ने किया I

बैठक में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के धनबाद मंडल के सभी शाखों से जुड़े समस्याओं को धनबाद मंडल रेल प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखा I

इस बैठक में चोपन क्षेत्र में पूर्ण अस्पताल की व्यवस्था, कोडरमा में एंबुलेंस की व्यवस्था, बरकाकाना में 24 घंटे चिकित्सक की व्यवस्था, बरवाडीह और गढ़वा रोड में डॉक्टर की व्यवस्था, कुसुंडा में RRI बिल्डिंग के लिए बाउंड्री वॉल, PWI ऑफिस में महिला शौचालय, सभी स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था, पर्यवेक्षक को OT का भुगतान, कोचिंग वाशिंग PIT लाइन एवं SICK लाइन में लाइट की व्यवस्था, ब्रेकडाउन स्टाफ को सेफ्टी SHOES उपलब्ध करवाना, रेल अस्पताल में ट्रैक्शन मशीन, ECG मशीन, बीपी मशीन की व्यवस्था, सभी स्टेशन पर निर्वाधरूप से शुद्ध पीने योग्य जल की उपलब्धता आदि मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई I

इस बैठक में केंद्रीय सहायक मंत्री कामरेड ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता,मीडिया प्रभारी एन के खवास एवं धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से आए हुए यूनियन के पदाधिकारी,सुनील सिंह,आर एन चौधरी,एम पी महतो,पी के सिन्हा, रूपेश कुमार,बी के साव,बी के दुबे,आई एम सिंह, आर के सिंह, बी बी सिंह,चंदन कुमार शुक्ला,अजीत कुमार,यूके सिंह, एसएन वर्मा, जितेंद्र कुमार साहू और श्वेता कुमारी उपस्थित रहेI

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"