Ad Space
DHANBAD:गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के RS मोड़ के समीप बेनागजाड़ गांव में सोना चांदी सफाई करने का बहाने से आए चोर गिरोह को ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथों। ग्रामीणों ने जमकर की चोर की धुनाई।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की घर घर में घुस कर सोना चांदी साफ करवाने का बात कहकर कोई कैमिकल में डाल कर सोने को गायब कर दे रहा था। जब सोने की मात्रा कम दिखी तो साफ कर रहे युवक पर शक हुआ जब पुछा गया तो सोना चोर भागने लगा।
तभी ही चंदन कुमार, संजीव कुमार इत्यादि ग्रामीणों ने हौसला दिखाते हुए चोर गिरोह के संजय कुमार नामक चोर को धर दबोचा एवं उसकी जमकर धुनाई कर दी। तथा उन्हें गोबिंदपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया।