DHANBAD:महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित तख्त सचखंड हजूर अबचलनगर साहिब से जुड़े एक्ट में संशोधन से नाराज सिख समाज के लोगों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
रणधीर वर्मा चौक पर एकजुट हुए सिख समुदाय के लोगों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पुतला फूंका.एकनाथ शिंदे के मनमाने फैसले पर आक्रोश जताया.
सिख समुदाय,महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1956 के अधिनियम के विरुद्ध तख्त श्री हजूर साहिब के प्रबंधन बोर्ड में संशोधन करने के खिलाफ हैं.पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि 1956 का श्री हजूर साहिब प्रबंधन एक्ट क्षेत्र में सिख गुरुद्वारों के प्रबंधन रखरखाव और संचालन के लिए एक नियामक ढ़ांचे के रूप में भी काम करता है और इसे पुनर्गठित करने से सिख समुदाय में असंतोष के साथ साथ अविश्वास की भावना भी पैदा होगी।