27 July 2024

(डेस्क,छोटे खान)

Ad Space

DHANBAD:धनबाद शहर में महिलाओं के साथ भारती अपराध छीनतई लूटपाट छेड़खानी को देखते हुए पुलिस ने शहर में पिक पेट्रोलिंग की शुरुवात की है

जो शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेगी एक स्कूटी से दो महिला पुलिस कर्मी शहर के मॉल बाजार और चौक चौराहों पर रहेगी धनबाद पुलिस ने पांच पांच पिंक पेट्रोलिंग फिलहाल दो क्षेत्र में तैनात की है

पहले क्षेत्र में स्टील गेट सरायढेला बिग बाजार गोविंदपुर चौक की ओर जाएगी वही दूसरी पेट्रोलिग जिसमे पांच गाड़ी में दस महिला पुलिस रहेगी जो बैंक मोड़, धनबाद स्टेशन ,प्रभातम मॉल, मनको मोड़, सिटी सेंटर के पास एक एक पेट्रोलिंग गाड़ी तैनात रहेगी

वही सभी वाहनों को हरी झंडी देखते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया की धनबाद शहर में पिक पेट्रोलिंग की शुरुआत की खासकर बच्चियों की सुरक्षा को देखते हुए इसकी शुरुवात की गई है ,जिससे  महिला और बच्ची अपने-अपने घर सुरक्षित पहुंच सके खासकर महिलाएं और बच्चियों के लिए इसकी सुरवात की गई है अभी दस पेट्रोलिंग वाहन की शुरुवात किया है जो पूरे धनबाद शहर में भ्रमण करेगी

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"