
DHANBAD,धनबाद के भुली में शौचालय टंकी सफाई के दौरान सफाई कर्मी की मौत के मामले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्षा अंजना पवार गुरुवार को धनबाद पहुंची एवं घटना पर संज्ञान लेते हुए धनबाद नगर आयुक्त, उपायुक्त समेत आला अधिकारियों की साथ समाहरणालय कक्ष में बैठक कर घटना की समीक्षा की और सफाई मजदुरो की समस्याओं से अवगत हुई ।
समीक्षा के दौरान निगम एवं माडा के सफाई कर्मियों की मौजुदगी नहीं होने और नियमित हेल्थ चेकअप नही कराए जाने को लेकर नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारियो को जोरदार फटकार लगाई ।
वहीं मीडिया से बात करते हुए अंजना पवार ने कहा कि आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में भुली में मृतक डब्लु बाल्मिकी के परिजनो को दस लाख रुपये का मुआवजा मिल जाना चहिये था,एक तो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन का पालन नही किया गया।
सम्बंधित अधिकारी पर कोई कानूनी कार्रवाई नही हुई। बैठक में सफाई कर्मियों का तिमाही हेल्थ चेकअप और सीजन के हिसाब से युनिफोर्म के साथ साथ सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करने पर भी बल दिया गया ।