18 April 2024

DHANBAD,धनबाद के भुली में शौचालय टंकी सफाई के दौरान सफाई कर्मी की मौत के मामले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्षा अंजना पवार गुरुवार को धनबाद पहुंची एवं घटना पर संज्ञान लेते हुए धनबाद नगर आयुक्त, उपायुक्त समेत आला अधिकारियों की साथ समाहरणालय कक्ष में बैठक कर घटना की समीक्षा की और सफाई मजदुरो की समस्याओं से अवगत हुई ।

Ad Space


समीक्षा के दौरान निगम एवं माडा के सफाई कर्मियों की मौजुदगी नहीं होने और नियमित हेल्थ चेकअप नही कराए जाने को लेकर नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारियो को जोरदार फटकार लगाई ।

वहीं मीडिया से बात करते हुए अंजना पवार ने कहा कि आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में भुली में मृतक डब्लु बाल्मिकी के परिजनो को दस लाख रुपये का मुआवजा मिल जाना चहिये था,एक तो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन का पालन नही किया गया।

सम्बंधित अधिकारी पर कोई कानूनी कार्रवाई नही हुई। बैठक में सफाई कर्मियों का तिमाही हेल्थ चेकअप और सीजन के हिसाब से युनिफोर्म के साथ साथ सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करने पर भी बल दिया गया ।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"