27 July 2024

DHANBAD:धनबाद:मौलाना यूनुस रजा फैजी ने बताया के रहमतगंज स्थित मदरसा तेगिया अनवारूल उलूम में तंजीम अहले सुन्नत के सेक्रेटरी मौलाना गुलाम सरवर कादरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मदरसा तेगिया अनवारूल उलूम रहमतगंज के प्रिंसिपल मौलाना यूनुस रजा फैजी जामिया जामिया फैजुल बरकात के प्रिंसिपल अलहाज मुफ्ती अलाउद्दीन अफरीदी जामिया अब्दुल हाई अशरफ गुलजारबाग के प्रिंसिपल अलहाज कारी गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी मदरसा अहले सुन्नत आलिया कादरिया के प्रिंसिप मुफ्ती रिजवान अहमद सादी अत्तौहीद एजुकेशन सेंटर प्रिंसिपल मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन सहित धनबाद के कई उलमा एवं मस्जिदों के इमाम ने सामूहिक रूप से यह फैसला लिया है के इस साल ( 2023 रमजान में सदका ए फितर) 2 किलो 45 ग्राम गेहूं की कीमत 65 रुपए होगी, लिहाजा

Ad Space

धनबाद जिला के मुसलमान इस साल अपने और अपने घर वालों के जानिब से 65 रुपए सदका ए फितर अदा करें

सदका ए फितर मुसलमानों पर वाजिब है जामिया अब्दुल हाई अशरफ गुलजारबाग के प्रिंसिपल हाजी कारी गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी ने बताया है के सदका ए फितर गरीबों मिस्कीनों और बेसहारों को दिया जाता है जिससे फितराना भी कहते हैं इसका अदा करना हर मालदार व्यक्ति के लिए जरूरी है ताकि गरीब मिस्कीन और बेसहारा लोग भी ईद की खुशियों में शामिल हो सके ईद के नमाज से पहले फितरा अदा कर देना जरूरी

इस बैठक में कारी तय्यब अली फैजी गुलाम मोहम्मद अत्तारी कारी इमरान रजा सहित धनबाद शहर के कई ओलामा उपस्थित थे

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"