8 September 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के ऑडिटोरियम में शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं अन्य अतिथिगण की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्रों के वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बात दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 28 अक्टूबर को 51,000 लोगों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए है. इस रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 37 जगहों पर किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े. रोजगार मेले के जरिए सरकार का उद्देश्य 10 लाख लोगों को रोजगार देना है.मालूम हो कि जून 2022 में प्रधानमंत्री ने एलान किया था कि अगले डेढ़ सालों यानि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने जून 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में खुद खाली पदों की समीक्षा की थी जिसके बाद भर्ती करने का फैसला लिया गया था.

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"