
DHANBAD:धनबाद नगर विकास विभाग की तरफ से वर्षों पुरानी मांग पर धनबाद नगर निगम द्वारा आज हुआ पूरा पुराना बाजार की सड़कें होगे दुरूस्त
पुराना बाजार धनबाद खबर विस्तार से
DHANBAD:धनबाद के सबसे पुरानी बाजार में से एक पुराना बाजार की सड़कें कई वर्षो से जर्जर सड़क होने की शिकायत के बाद आज नगर निगम द्वारा शिलान्यास किया गया आज धनबाद के सासद पशुपति नाथ सिंह और धनबाद विधायक राज सिन्हा ने 2.5 किलोमीटर की सड़क से साथ नाली का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया गया वही धनबाद सांसद पीएन ने कहा 1995 के बाद आज शिलान्यास किया गया
यह बाजार धनबाद का सबसे पुराना बाजार है जर्जर सड़क के कारण लोग यह खरीदारी करने नही आते थे
पुराना बाजार चेंबर के प्रयास से क्या सड़क का शिलान्यास किया गया वही धनबाद विधायक ने कहा जिस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक है उस क्षेत्र का विकास राज्य सरकार नहीं करती लगातार सदन में इसको लेकर आवाज उठाने के बावजूद भी क्षेत्र की सड़कें पर राज्य सरकार ध्यान नहीं देती वही धनबाद में लगातार अपराध में इजाफा हो रहा है लूट हत्या की घटना में बढ़ोतरी हुई है
इसको लेकर कई आंदोलन भी किया गया ।वही पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने कहा कि लगातार व्यवसाई इसको लेकर नगर आयुक्त से लेकर मुख्यमंत्री का प्रयाग लग चुके हैं आज सड़क का शिलान्यास हुआ है इसके लिए व्यवसाय नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधि का धन्यवाद दिया।