13 September 2024

DHANBAD:आगामी 4 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर आज समाहरणालय के सभागार में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक की अध्यक्षता में सुरक्षा और कार्यक्रम को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई।

Ad Space

बैठक में न्याय यात्रा के रूट, बैरिकेडिंग, वॉलिंटियर्स की पहचान पत्र के साथ प्रतिनियुक्ति, रात्रि विश्राम स्थल में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की तैनाती की समीक्षा की गई। साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रूट पर ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, प्रवक्ता शमशेर आलम, ब्रिजेन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी, जहीर अंसारी,आसिफ राजा साहब, इम्तियाज आलम, इम्तियाज अली, बाबू अंसारी सहित प्रशासन एवं पुलिस के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"