27 July 2024

DHANBAD:धनबाद:झारखण्ड के लोह पुरुष शहीद नेपाल रवानी के 34 वें शहादत दिवस आज है इसी कड़ी में धनबाद के गोधर मोड इस्थित शाहिद नेपाल रवानी चौक पर आज झामुमो महानगर समिति के नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्या अर्पण कर उनके 34 वें शहादत दिवस पर उन्हे याद किया साथ ही माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

Ad Space

वहीं झामुमो के नेता केंद्रीय सदस्य महानगर समिती के प्रभारी नीलम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया के आज हम लोग इस शहादत दिवस पर शहीद नेपाल रवानी को याद करने उनके जन्म स्थल गोधर पहुंचे हैं आज का दिन हम सभी को एक संकल्प लेने का दिन है कैसे हम शहीद नेपाल रवानी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाए और उनके संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए खुशहाल और समृद्ध झारखंड बनाएं ।

वहीं इस मौके पर जानकारी देते हुए झामुमो महानगर समिति के प्रवक्ता आकाश रवानी ने कहा कि झारखंड के लोह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध शाहिद नेपाल रवानी ने मर मिटना पसंद किया पर झुकना पसंद नहीं किया,

उनका शहादात झारखंड के तमाम नौजवानों के लिए एक प्रेरणा है उन्होंने कैसे उस समय महाजन प्रथा और शुद्ध खोरी व्यवस्था के खिलाफ न सिर्फ कोयलांचल बल्कि पूरे झारखंड में आंदोलन तेज कर दिया था,

और इसी का नतीजा है कि उन्हें षड्यंत्र के तहत आज ही के दिन पीठ पर वार कर, उन्हें शहीद कर दिया गया।

मौके पर महानगर उपाध्यक्ष मिहिर दत्ता, बंटी सिंह, कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार, संगठन सचिव सपन मोदक, संयुक्त सचिव सुदीप दत्ता, राजेश तुरी, कतरास नगर अध्यक्ष सुमित महतो, विनोद उपाध्याय, बबलू रविदास, विकास यादव, बॉबी छाबड़ा, सद्दाम हुसैन अंसारी, चांद परवेज, समीर रवानी, दिनेश प्रमाणिक, मनोज रवानी, नीलांचल गोराई, एवं अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"