DHANBAD:सिंदरी:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा के निदेशानुसार शुक्रवार को आसान्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सिंदरी नगर निगम क्षेत्र के राष्ट्रीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान 25 मई 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं प्रलोभन रहित मतदान करने की अपील की गई।
विदित हो कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों में विगत आम चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रह है। जिसके लिए लगातार इस क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इसके अलावा पूर्वी टुंडी के बूथ नंबर 119 एवं 121 में देर संध्या कैंडल मार्च निकाल कर लोगों से मतदान करने की अपील की।
वहीं देर शाम सरायढेला स्थित पर्ल एग्जॉटिक अपार्टमेंट में आरडब्लूए कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदाता शपथ ग्रहण कराया गया एवं लोगो ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फ़ी भी ली।