27 July 2024

DHANBAD:जिले के सदर थाना क्षेत्र चिरागोरा के आधा दर्जन महिलाओं ने आज धनबाद थाना में कमल फाइनेंस के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज

Ad Space

बतादे वही स्थानीय पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कमल फाइनेंस कंपनी के नाम से एक लोन कंपनी संपर्क में आया जबकि कमल फाइनेंस का शाखा दुधानी कॉलोनी सनराइज स्कूल गोविंदपुर बताया गया

और आसान प्रक्रिया में लोन देने की बात कही गई इसके बाद हम सभी 21 महिलाओं का समूह बनाया गया और लोन के नाम पर सभी महिलाओं से दो-दो हज़ार रुपया ऑनलाइन जमा करने को कहा गया इसके बाद हम सभी महिलाओं ने ऑनलाइन के माध्यम से दो-दो हज़ार रुपया जमा किया।

और बताया गया कि आप लोगों को एक हफ्ते के अंदर लोन की प्रक्रिया पूरे होते ही आप सभी को लोन राशि दे दिया जाएगा।

लेकिन कमल फाइनेंस के द्वारा लगातार एक माह से अधिक टालमटोल करते रहे और हम सब महिलाओं के साथ अभद्रता व्यवहार और लोन नहीं देने का धमकी दिया जाने लगा।

अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हम सब महिलाओं के साथ ठगी किया गया है इसलिए आज हम सब महिलाओं ने कमल फाइनेंस के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराने धनबाद थाना पहुंचे है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"