DHANBAD:धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्यासी अनुपमा सिंह ने समाजसेवी सिद्धार्थ गौतम से की मुलाकात बतादे झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी का लिया आशीर्वाद -संगठनात्मक मजबूती पर हुई चर्चा।
धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्यासी अनुपमा सिंह ने संसदीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्टील गेट मेंशन युवराज सह समाजसेवी सिद्धार्थ गौतम के आवास पर जाकर उनसे की मुलाकात।
साथ ही आनेवाले लोकसभा चुनाव में धनबाद से महागठबंधन को जिताने के लिए संगठनात्मक मजबूती व विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया विस्तृत चर्चा। अनुपमा ने झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी का लिया आशीर्वाद।
मौके पर बेरमो विधायक अनूप सिंह व धनबाद कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राशीद रजा अंसारी थे मौजूद।
I