27 July 2024

DHANBAD:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने आज कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में आग लगने की घटना का निरीक्षण किया।

Ad Space

इस संबंध में उन्होंने बताया कि आज दोपहर लगभग 2:00 बजे बरवाअड्डा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में आग लगने की घटना हुई है।

https://youtu.be/qkUmkurzbCk
कृषि बाजार में आग लगी घटना में जांच के लिए पहुंचे एसडीओ।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत अग्निशमन विभाग ने कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुंचकर आज पर काबू पाया।

एसडीओ ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में खड़े 6 छोटे वाहन आग लगने के कारण जल गए हैं। जांच करने और पूछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि सभी वाहन बरवाअड्डा थाना द्वारा जब्त कर कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में खड़े किये गये हैं।

इस संदर्भ में बरवाअड्डा थाना प्रभारी को आग लगने की घटना के कारणों की जाँच करते हुये एक स्पष्ट जाँच प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

साथ ही जब्त वाहनों को परिसर से हटाने के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के साथ पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) एस. कांती भी मौजूद थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"