चुनाव का पर्व, देश का गर्व धनबाद करेगा मतदान इस बार दिनभर मतदान वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है…
DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज समाहरणालय स्थित कार्यालय में समर्पित कला मंच द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 हेतु निर्मित खोरठा मतदान गीत को लॉन्च किया।
खोरठा मतदान गीत के प्रस्तुतकर्ता हारूण रशीद ने बताया कि “पांच बछरे आवेय परब महान, देशेक हित खातिर छोड़ा सब काम, चला चला साथी चला हो करे मतदान” गीत मतदाता जागरूकता के तहत, मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए गीत लॉन्च किया गया हैं।
ये गीत लोगों को उनके मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बनाए गए हैं।
मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, गायक हारुण रशीद, गीतकार सतीश सिन्हा, समर्पित कला मंच के अमन सिद्दकी एवं बेलाल अहमद मौजूद रहे।