Dhanbad:पिछले दिनों से लगातार झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव को लेकर धनबाद शाखा में भी चुनावी बयार जोरों पर थी जिसमें आज अहले सुबह परिणाम जारी होते ही
जीते हुए प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई जिसको लेकर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन को चुनाव को लेकर आज 5 सुबह रिजल्ट घोषित की गई जिसमें जीते हुए प्रत्याशियों ने जीत का जश्न मनाया..
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन मतदान किया गया है जिसमें अध्यक्ष सभापति पद के लिए हवलदार लोर सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष उपसभापति के लिए आरक्षी रितेश कुमार, सचिव मंत्री पद के लिए आरक्षी हीरालाल महतो, कोषाध्यक्ष पद के लिए आरक्षी मस्त मौला यादव, संयुक्त सचिव के लिए आरक्षी विपुल कुमार, केंद्रीय सदस्य के लिए और आरक्षी मोहम्मद साजिद, अंकेक्षक पद के लिए हवलदार जोहन उरांव ने जीत हासिल की है