
DHANBAD:नववर्ष की आकाश को लेकर रैली गल्फ ग्राउंड से होते हुए शहर भर बनकर खड़े श्री मंदिर पहुंची इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि विश्व में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तिथियों तथा विधियों से मनाया जाता है।
अखंड भारत में यह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। दुनिया के आधे से ज्यादा लोग इसे मनाते हैं। विक्रमादित्य के राजतिलक पर यह नववर्ष मनाया जाता है हिन्दू नव वर्ष की जब शुरुआत होती है तब चैत्र का महीने सुरु होता है और बसंत ऋतु का आगमन होता है।
चैत्र माह और हिन्दू नव वर्ष का पहला त्यौहार नवरात्रि पड़ता है जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूर्ण श्रद्धा से पूजा की जाती है।