27 July 2024

Dhanbad:धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र भगत सिंह चौक समीप स्थित झारखण्ड़ ग्रामीण बैंक में आग लगने की घटना घटी।आग में बैंक के केश काउंटर,मॉनिटर,सीपीयू,प्रिंटर मशीन,जलकर खाक हो गया।

Ad Space

आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बैंक में आग लगी होगी।आग लगने से बैंक को लाखों का नुकसान हुआ है।गनीमत रही कि आग से बैंक में रखे नगद और जरूरी सामान को कोई नुकसान नही हुआ।


गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका बैंक प्रबंधक जता रही है।


घटना की जानकारी बैंक प्रबंधक को शुक्रवार सुबह तब हुई जब बैंक समय अनुसार बैंक को खोलने पँहुची थी।बैंक के अंदर से धुँवा निकलते हुए देखी।बैंक का गेट का ताला खोलने के बाद अंदर का नजारा देख चौक गई।बैंक के अंदर सारा सामान जला हुआ पाई।
वही बैंक प्रबंधक पल्लवी कुमारी साहा ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण बैंक में गुरुवार की देर रात आग लग गई थी।आग से केश काउंटर,मॉनिटर, सीपीयू,प्रिंटर मशीन आदि जले है।बैंक में रखे नगद,कागजात को कोई नुकसान नही हुआ है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"