
DHANBAD: धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया पार्क के समीप किराए के मकान में रहने वाली शीतल रानी सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर अलमीरा में रखें करीब
8 लाख के सोने के जेवर उड़ा ले गए घर के लोग सुबह अपने काम को निकल गए थे बता दे शीतल रानी सिंह एक शिक्षिका है
वहीं घर लौटने पर उनके पुत्र ने देखा के घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है जिसके बाद पुत्र ने अपनी मां को फोन कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद सीतल रानी जब अपने अलमीरा को चेक किया तो शादी के सोने के आभूषण सारे गायब थे जिसमें 2 जोड़ी सोने के कान के आभूषण 8 आना सोने की चैन 2 सोने की अंगूठी सोने का मंगलसूत्र 1 जोड़ी चांदी का पायल एक चांदी का बिछिया आदि शामिल थे
वही मीडिया से बात करते हुए शीतल रानी सिंह ने बताया के इससे पहले भी हमारे घर के दरवाजे के सामने से हमारी बाइक चोरी हो गई थी यह दूसरी बार अज्ञात चोरों ने हमारे घर को निशाना बनाया है और हमारे शादी के 8 लाख के गहने लेकर रफूचक्कर हो गए जिसकी हमने लिखित शिकायत धनसर थाना को दिया है परंतु अब तक पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है