28 March 2024

DHANBAD:अब तक 5 लाख 69 हजार से अधिक बच्चों लो लगाया गया एमआर का टीका

DHANBAD:मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 24वें दिन जिले के 25920 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया।

Ad Space

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 569115 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है।

वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 29580 बच्चों को टीका लगाना था, जिमसें कुल 25920 बच्चों को आज टीका लगाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे।

आज बाघमारा में 6123, बलियापुर में 1814, गोविंदपुर में 2336, धनबाद सदर में 5478, झरिया में 4320, निरसा में 3525, तोपचांची में 1704, टुंडी में 620 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया हम सब ने ठाना है, मीजल्स रूबेला से झारखंड को बचाना है

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"