DHANBAD:ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो हर साल की तरह इस साल भी अपने धनबाद हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय प्रांगण में मई दिवस का आयोजन किया गया था।
जिसके तहत शाखा के शाखा अध्यक्ष एन के खवास के द्वारा झंडा उत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित सभी कर्मचारियों को मई दिवस का बैच लगाया गया। और उपस्थित नेता करने अपना वक्तव्य रखें।
इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष एन के खवास,के अलावे शाखा सचिव आर के सिंह,सोमेन दत्ता,सुप्रटिव चक्रवर्ती,एस बी सिंह,एम के मुकेश,अभिषेक कुमार,परमेश्वर कुमार,एस मुंजेश्वर राव,यू के पाठक,एस के पाल,मृग भूषण सिंह,रोहित पाठक,इस्लाम अंसारी,एस के महतो,एम के तिवारी,विकाश कुमार,गुड्डू कुमार,धर्मवीर पासवान,रिट लाल गोप,प्रदीपतो सिन्हा,अश्वनी कुमार,एम के मण्डल,मिथिलेश कुमार,महेंद्र कुमार,कौशलेन्द्र कुमार,बिस्वाजीत मुखर्जी,और दीपक कुमार उपस्थित रहे।
वही दूसरी तरफ लाइन शाखा के कोचिंग परिसर में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया सर्वप्रथम यूनियन शाखा सचिव जे के साव के द्वारा झंडा तोलन का कार्यक्रम किया गया I इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय संगठन सचिव हाजीपुर नेताजी सुभाष ने अपने वाणी से मजदूरों को यह बताने का कार्य किया कि मजदूरों की हक की लड़ाई केवल और केवल संगठन के द्वारा ही लड़ा जाता है I जिसमें एआईआरएफ और ईसीआरकेयु का महत्वपूर्ण योगदान रहता है I
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी कोषाध्यक्ष सी एस प्रसाद डीपू इंचार्ज अभय मेहता, एन के खवास,सुरेंद्र चौहान,अमरजीत यादव,दिलीप कुमार,आरके अजय कुमार,नागेंद्र कुमार,धुरंधर यादव,नीतीश कुमार,फिरोज अंसारी,इजहार आलम,सुजाता देवी,रुचि कुमारी,शहनाज परवीन बिंदु देवी रीना कुमारी महुआ चौधरी मनजीत कुमार, अनुरंजन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।