27 July 2024

Ad Space

DHANBAD:झरिया में पुलिस और सीआईएसएफ की मदद से प्रतिदिन सेकड़ो टन कोयले की हो रही है चोरी देर रात झरिया के घनुआडीह ओपी क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयले का कारोबार की गुप्त सुचना पर झरिया अंचलअधिकारी परमेश कुशवाहा घनुआडीह के लालटेनगंज फुटबॉल मैदान के पास 200 टन अवैध कोयला बरामद किया है.

जिसके बाद सीओ ने घनुआडीह ओपी पुलिस को सुचना दिया बताया जा रहा हैं की अवैध कोयला कारोबार का सिंडिकेट के साथ स्थानीय लोगो की मिली भगत से अवैध कोयले का काला कारोबार धड्डले से चल रहा हैं

गुप्त सूचना पर अवैध कोयले की छापेमारी कोयला तस्कर मौके से फरार

दिन में कोयला चोर पास के कुजामा माइन्स से हाइवा और साईकिल से कोयला निकल कर लालटेन गंज फुटबॉल मैदान के पास जाम कर ट्रक के माध्यम से बिहार बंगाल उतर प्रदेश के मंडियों में भेजा जाता हैं

वही छापेमारी के बाद झरिया अंचल अधिकारी परमेश कुशवाहा ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की अवैध कोयले का भंडारन लालटेन गंज फुटबॉल मैदान के पास किया जा रहा हैं जिसके बाद यहां आने पर करीब पांच से छह ट्रक अवैध कोयला पाया गया

वहीं पुलिस को देख अवैध कोयला कारोबारी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गए

अब आसपास के लोगो से पूछताछ कर सम्बंधित लोगो पर FIR किया जायेगा वही पकड़े गए कोयल को जप्त कर थाने भेज दिया गया है

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"