
DHANBAD:पुलिस जहां चौक चौराहों पर फाइन वसुली में है तैनात,रोजाना कोई न कोई बाइकर्स गैंग का हो रहा है शिकार
धनबाद पुलिस की निष्क्रियता साफ झलकती नजर आ रही है,कई छिनतई की घटना के बाद भी पुलिस जांच मात्र खानापूर्ति
DHANBAD:धनबाद-सदर थाना क्षेत्र के सदर हॉस्पिटल के समीप एक वृद्ध महिला रिटायर नर्स से बाइक सवार अपराधियों ने पांच लाख की छिनतई कर भागने में कामयाब हो गए जब महिला सदर थाना पहुंची तब पुलिस की कार्यवाई शुरू हुई. पुलिस घटना स्थल पर जाकर लोगो से पूछताछ की ओर चली गई.
वही प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया की सुधा सिस्टर जो की शहिद निर्मल महतो हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है. गुरुवार को तीन बजे के लगभग वह अपने घर आई, उनके पीछे पीछे लाल रंग के बाइक सवार दो अपराधी आए. और एक अपराधी बाइक घुमा कर रखा था,
और दूसरा अंदर चला गया. एक हेलमेट लगाये हुए था और दुसरा बिना हेलमेट पहन था. बताया की छिनतई कर स्पीड में गाड़ी भगाया और निकल गया वही इस मामले पर जब सदर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया. धनबाद में चैन छिनतई हो या पैसों की छिनतई बाइकर्स गैंग कहें तो काफी सक्रिय है. चैन और रुपए छीनतई करने वाले गैंग लगातार कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद गायब जाते है.
दो तीन महीने से धनबाद में फिर यह गैंग सक्रिय हो गया है.चोरी और छिनतई की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. एक तरफ जहां चोर मस्त है, वही पुलिस पस्त है. चोर जब चोरी कर भागने में कामयाब हो जाते है, तो पुलिस की नींद खुलती है. पर आज तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा सिर्फ सीसीटीवी फुटेज की जांच के सिवा