1 December 2023

Wasepur:वासेपुर के निशात नगर एसबीआई बैंक के समीप बीते देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा का शिकार हुआ युवक जिसमे युवक की हुई मौत

Ad Space
  • बतादे तेज रफ्तार पल्सर_बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसमें एक की मौत हो गई

अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो के अनुसार मोटरसाइकिल तेज गति से चल रही थी।और बिजली के खंभे से टकराने से पहले नियंत्रण खो बैठी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए SNNMCH भेज दिया गया है जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है

मृतक की पहचान वासेपुर मदीना नगर निवासी कैसर खान के पुत्र, राजा खान के रूप में हुई है। जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष बताया जा रहा है। पिता के बीमार रहने के कारण राजा ड्राइवरी कर अपने घर का भरण पोषण किया करता था।और यह दुखद संयोग है कि उसकी असामयिक मृत्यु हो गई।जबकि कल उसकी बहन की शादी है।और वह चार बहनों में इकलौता था। पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"