9 September 2024

DHANBAD:धनबाद के चिरागोड़ा में देर रात अज्ञात चोरों ने जागृति मंदिर के पास घर का ताला तोड़कर लाखो रुपए का ज्वेलरी,टीवी,स्कूटी सहित कई समान लेकर चले गए और मुहल्ले वाले सोते ही रह गए..

Ad Space

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट धनबाद के अधिवक्ता राजेश कुशवाहा अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए हुए हैं

इधर चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर पूरा समान लेते चले गए और साथ में स्कूटी भी.

जब सुबह मुहल्ले वाले जगे तो देखे की घर का ताला टूटा हुआ है दरवाजा खोला गया तो पूरा समान बिखरा पड़ा हुआ था और अंदर भी सभी कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और सभी सामन बिखरा पड़ा था जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी..

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"