27 July 2024

DHANBAD:कोयला खनन के मामले में कोल इंडिया की इकाई बीसीसीएल पुरे कोल इंडिया में कोयला उत्पादन में पहला स्थान मिला हैं जिसको लेकर बीसीसीएल की सीएमडी समीरण दत्ता ने मिडिया से बात करते हूए कहा की बीसीसीएल के बंद खादानों को पच्चीस सालों के लिए लीज पर दिया गया है

Ad Space
सीएमडी समीरन दत्ता की प्रेसवार्ता

जिससे रोजगार में बढ़ावा मिलेगा । बंद पड़े वासरी को फिर से चालू करने की योजना ।मधुबन वासरी से दो से तीन मिलियन कोयला को रिफाइन किया गया । पिक्षले आठ दस वर्षों में सबसे अधिक वास कोयला की बिक्री की ग्ई है । जिससे कोयला उत्पादन में चालीस से पैंतालीस प्रतिशत बढ़ोतरी का लक्ष्य भी रखा गया है

इस बितीय वर्ष 32 मिलियन टन लक्ष्य से बढाकर 41 मिलियन टन तक पहुंच गया है जो की 27 प्रतिशत ग्रोथ है । वही जमीन अधिग्रहण पर बीसीसीएल विशेष ध्यान दे रही है । वही कोयला के उत्पादन इस साल 9 सौ करोड़ का लक्ष्य पार किया है । कंपनी सोलर ऊर्जा पर भी विशेष काम कर रही है । बीसीसीएल आने वाले समय धनबाद का नाम और भी रौशन करेगी ।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"