19 April 2024

संवाददाता- बबलू कुमार

Ad Space

कसमार। शुक्रवार को जेएसएलपीएस (JSLPS) के तव्त्वाधान में कसमार प्रखण्ड के चार संकुल संगठन- मधुकरपुर , कसमार , खैराचतर एवं मंजूरा में आजीविका न्याय सलाह केंद्र का उदघाटन विधायक , गोमिया लंबोदर महतो के कर कमलों द्वारा किया गया| वही मधुकरपर पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसका संचालन क्लस्टर समन्यवयक- कविता कुमारी ने किया और बताया कि न्याय सलाह केंद्र किसी भी प्रकार के लैंगिक एवं सममाजिक हिंसा जैसे – महिला हिंसा , बाल विवाह , डायन कूप्रथा, एवं अन्य शारीरिक एवं मानसिक हिंसा पीड़ितो को न्याय दिलाने हेतु उचित सलाह प्रदान करेगा। जेएसएलपीएस द्वारा जेंडर – एकीकरण के कार्य को ये सभी न्याय सलाह केंद्र मजबूती प्रदान करेगी| कार्यक्रम में उपष्ठित सभी अतिथियों को जेएसएलपीएस द्वारा किए जा रहे जेंडर एकीकरण के कार्यों के बारे में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक – JSLPS एवं जिला प्रबन्धक –सामाजिक विकास , जेएसएलपीएस के द्वारा विस्तार से बताया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लंबोदर महतो – माननीय विधायक , गोमिया द्वारा बताया गया की किस प्रकार आज स्वयं सहायता समूह द्वरा विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे है , और आज इस न्याय सलाह केंद्र के माध्यम से महिला हिंसा के विरुद्ध जो कार्य होने जा रहा है वो सराहनिय है |
वहीं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि आने वाले दिनों में इसे और अधिक विकसित किए जाने हेतु हर संभव सहायता करने की बात कही | कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती दे, उप प्रमुख प्रतिनिधि कपिलेश्वर रजक, मधुकरपुर पंचायत मुखिया राजेंद्र महतो, दुर्गापुर पंचायत एवं बरई कला पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपष्ठित थे | साथ ही जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक – अनीता केरकेटटा, जिला प्रबन्धक –सामाजिक विकास – राहुल कुमार , क्लस्टर समन्यवयक- कविता कुमारी , सभी संकुल के पधाधिकारी , जेंडर CRP, समूह की दीदियाँ एवं अन्य मौजूद थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"