
DHANBAD:धनबाद:रामनवमी पर्व को लेकर धनबाद जिले के कोने कोने अब जुलूस निकाला जा रहा है जिसे लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर हीरापुर जस्सी मलिक पुलिस लाइन से राम भक्तों ने जय श्री
राम के नारों के साथ रणधीर वर्मा चौक पर एक स्वर में राम के नारों से रामनवमी को बुलंद किया जिसके बाद धनबाद शहर के चौक चौराहों का भ्रमण करने निकल पड़े बता दे रामनवमी पर धनबाद के कई जगह पर संध्या भव्य अखाड़ा होना है जिसकी तैयारी है अखाड़े में एक से बड़ कर कर्तव्य दिखाए जाएंगे हर साल की भांति इस साल भी अखाड़े में राम भक्त कोई हनुमान बनेगा तो कोई राम