
DHANBAD:बारात से लौट रही मालवाहक टाटा मैजिक की हाइवा वाहन से हुई टक्कर,1 की मौत,10 हुए घायल,2 की स्थिति गम्भीर, SNMMCH अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज
DHANBAD:धनबाद के गोविंदपुर बलियापुर मार्ग के प्रधानखनता में बारात से लौट रहे मालवाहक टाटा मैजिक की सोमवार को हाईवा वाहन से सीधी टक्कर हो गई।
घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वही 10 लोग घायल हो गये।सभी घायलों को SNMMCH अस्पताल इलाज के भर्ती कराया गया है।
घायलों में 2 की स्थिति गंभीर है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारातियों से सवार मालवाहक टाटा मैजिक तेज गति से आती हुई हाईवा से सीधी टक्कर हो गया।
जिसके बाद मालवाहक टाटा मैजिक पलट गया। जिससे उसमें सवार लगभग दर्जनभर लोगों को चोटें आई।मालवाहक टाटा मैजिक में 30 से 35 बाराती सवार थे।
टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया से कालूबथान ओपी क्षेत्र के बरमुड़ी में बारात रविवार की रात सभी पहुचे थे।सोमवार को बारात बरमुंडी से लौटकर टुंडी जा रही थी। उसी दौरान प्रधानखंता के समीप दुर्घटना हुई।