DHANBAD:बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही है।ताजा मामला श्यामडीह स्थित संजीवनी नर्सिंग होम कैम्पस के बाहर का है।
Ad Space
जहाँ खड़े एक बाइक को एक चोर ले उड़ा।हलाकि सारी घटना नर्सिंग होम के सीसीटीवी में कैद हो गयी है।
सीसीटीवी फुटेज में यह साफ देखा जा रहा है कि एक युवक जो सिर ओर टोपी लगाए है पहले तो नर्सिंग होम परिसर में दो तीन बार आकर स्थिति का जायजा लिया और फिर बाहर आकर बाइक पर बैठकर चलते बना।
फिलहाल हरिणा निवासी बैंकटेश्वर तिवारी ने अपनी चोरी गयी बाईक JH10 BQ 9570 की लिखित सूचना थाना को दे दी है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।