5 June 2023

DHANBAD,धनबाद, जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है कभी किसी से फिरौती मांगी जाती है तो कभी किसी को धमकी दी जाती है ताजा मामला है सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप का जहां अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने छीनतई जैसे घटना को अंजाम दिया है।

इस दौरान विरोध जताने पर अपराधियों ने युवक के साथ हाथा-पाई व मार-पीट करते हुए हथियार दिखा कर जान मारने की धमकी दी घटना के बाद भुक्तभोगी आशीष सिंह ने बताया कि वह लोग अनाज का व्यापार करते हैं। आज अनाज के पैसे का तगादा कर लौट रहे थे।

इसी दौरान काले पल्सर पर सवार दो युवक हेलमेट पहने हुए रुपये से भरा थैला छीनने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने उन लोगों के साथ मारपीट की तथा रिवाल्वर निकालकर उनकी कनपटी पर सटा दिया तथा थैला लेकर फरार हो गए।

इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और भुक्तभोगी से पूछताछ और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"