29 May 2023

DHANBAD:धनबाद :विश्व की प्रतिष्ठित रैंकिंग संस्था क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी-आईएसएम के माइनिंग एंड मिनिरल इंजीनियरिंग विभाग को दुनिया में 25वां रैंक प्राप्त हुआ है.


संस्थान का यह विभाग पिछले वर्ष के मुकाबले एक स्थान का सुधार करते हुए 25वें स्थान पर पहुंचा है. इस रैंकिंग में विभाग देश भर में पहले स्थान पर है. आईआईटी की मीडिया एवं ब्रांडिंग की डीन रजनी सिंह ने बताया कि इस वर्ष संस्थान ने क्यूएस में 71.5 स्कोर किया है, जबकि पिछले वर्ष 71.4 स्कोर किया था.

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"