27 July 2024

DHANBAD:धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में सुरेंद्र गोयल ने उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी पिता पुत्र सुखदेव शर्मा,धनंजय शर्मा सहित अन्य के खिलाफ 45 लाख रुपये के फर्जीवाड़ा जालसाजी करने का मामला 2022 में दर्ज करवाया था।मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने एक अभियुक्त सुखदेव शर्मा को कानपुर से गिरफ्तार कर धनबाद लाई है।आज अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत के लिये भेज दिया गया।

Ad Space

वही वादी के अधिवक्ता विकास भुवानिया ने बताया कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के सुरेंद्र कुमार गोयल के दो अन्य कंपनियां से कानपुर निवासी कोयला व्यवसाय सुखदेव शर्मा एवं उनके बेटे धनंजय शर्मा ने 2020 में लगभग 45लाख रूपये की कोयला मंगवा कर बेसिक ग्रांटेड तौर पर एक माह में पैसा देने की बात कही थी।जिसको लेकर कई बार टालमटोल करके फर्जी वाले तरीके से हड़पने की कोशिश किया गया

जिसके बाद सुरेंद्र कुमार गोयल ने बैंक में थाना में 2022 को सुखदेव शर्मा एवं उनके बेटे धनंजय शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।जिसके बाद पुलिस ने शिकायत को दर्ज एवं कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी सुखदेव शर्मा को पुलिस ने उनके ठिकाने कानपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली है। आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"