27 July 2024

NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के बोकारो थर्मल में ₹368 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए NFGT प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करगें।गुरुवार को जानकारी के अनुसार NFGT प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन 3 या 6 फरवरी को प्रधानमंत्री करेंगे।यह भी बताया गया कि केंद्र सरकार का नवीकरणीय सौर ऊर्जा पर फोकस है और डीवीसी भी उसी में सम्मिलित होने की दिशा में अग्रसर हैं। इसके तहत डीवीसी के सभी डैमों में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाएगी। इसके लिए अपनी खाली पड़ी जमीनों पर सोलर प्लांट लगाने की योजना बना रही है। सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए विश्व बैंक भी आगे आ रहा है। डीवीसी सोलर और हाइडल पावर प्लांट के माध्यम से बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काम करने जा रही है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"