NEWSTODAYJ : रांची/ झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा हम हवाई अड्डे जा रहे हैं। आप जानते हैं कि वे किस तरह के लोग हैं, वे कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। कुल 43 विधायक जा रहे हैं.”हमारे पास नंबर पूरे हैं, हम समझते हैं किजितनी संख्या होनी चाहिए उससे बहुत ज्यादा है।भरोसा बीजेपी,केंद्र सरकार और उनके गुलाम एजेंसियों का नहीं है कब क्या करेगी किसी को नहीं पता होता। देश के गैर भाजपा शासित राज्य में सारी ईडी की कार्रवाई होती है।
Ad Space