
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा के बीजेपी MLA यानी विधायक ढुल्लू महतो ने रविवार को रणधीर वर्मा चौक स्थिति धरनास्थल से धनबाद एसएसपी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाया है।ढुल्लू महतो ने SSP पर आरोपों का ढेरी लगा दिए। लॉडस्पीकर के माध्यम से
ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद में जितने भी आपराधिक घटना घट रही है ये सभी धनबाद एसएसपी के संलिप्तता से ही हो रही है।लूट,हत्या,चोरी,डकैती,रंगदारी, जैसी घटना धनबाद एसएसपी करवा रहे है।
धनबाद में बालू,कोयला,लोहा,तस्करी धनबाद एसएसपी करवा रहे है।धनबाद में जब से SSP आए है।तब से अपराध की घटना बढ़ते ही जा रही है।आए दिन गोलीबाजी,बमबाजी,अन्य घटना बढ़ी है।केंद्र सरकार से मांग करते है कि ऐसे भ्रष्ट SSP का स्थानांतरण करें।और पूर्व में हुई घटना को CBI , ED जांच एजेंसी पड़ताल करें।इसमें SSP की संलिप्तता उजागर हो जाएंगी।
नही तो हम राजनीति छोड़ देंगे।मालूम हो कि 28 अक्तूबर को व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था।जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने आज रविवार को रणधीर वर्मा चौक स्थित धरनास्थल में पुलिस के खिलाफ आंदोलन कर रहे है।