न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Giridih) गिरिडीह जिले के पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।गिरिडीह ज़िले में लगातार बाईक चोरी व छिनतई की घटना जैसी अपराध बढ़ रही थी।पर पुलिस ने अपराधियों के अब पकड़ लिए है।घटना का अंजाम देने वाले गिरोह का उद्भेदन करनें के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरिया बगोदर के नेतृत में एक गठित टीम शामिल है। बगोदर थाना प्रभारी नितीश कुमार, थाना प्रभारी सरिया अनीश पांडेय तथा बिरनी थाना के द्वारा कर्रवाई की गई है।बताया जाता है कि बाइक चैकिंग अभियान व छापामारी कर गिरोह के 5 अपराधी को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किए गए 4 मोटरसाइकिल जप्त किया गया।पूर्व में भी बगोदर थाना के द्वारा इस गिरोह के सदस्यों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था।गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ़्तारी के लिए चेकिंग व छापामारी की जा रही है।
Ad Space