13 September 2024

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रेल मंडल क्षेत्र अंतर्गत के रेल पुलिस सजग है।रेल पुलिस स्टेशन परिसर और ट्रेनों अपनी गश्ती करती रहती है।इस दौरान कई बार सफलता प्राप्त हुई है।ताजा मामला हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के रेल पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।रेल पुलिस ने तीन युवक को कोसी सुपर एक्सप्रेस(Kosi Super Express ) ट्रेन संख्या 18626 से गिरफ्तार किया है।ये सभी युवक अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे।रेल पुलिस ने गश्ती के दौरन तीनो युवकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।रेल पुलिस ने बुधवार 29 नवंबर को बताया कि 28 नवंबर को रेल पुलिस टास्क टीम द्वारा ट्रेन संख्या 18626, कोच S-3 से 3 युवकों को 36000 मि.ली रॉयल स्टैग व्हिस्की की बोतलों के साथ पकड़ा गया है।शराब की किमत लगभग ₹35520 का अनुमान लगाई जा रही है।पकड़े गए युवक और जब्त की गई शराब को हजारीबाग रोड के मदद से उत्पाद विभाग गिरिडीह को सुपूर्द किया गया है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"