
NEWSTODAYJ : (न्यूज़ TJ/B डेस्क)www.newstodayjharkhand (अपराध की खबर) महाराष्ट्र के अकोला में 14 साल की लड़की के रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Ad Space
नाबालिग का बलात्कार करने के साथ ही उसे सिगरेट के बट से जलाया गया
और जबरन गंजा भी कर दिया गया।हलाकि पुलिस ने 29 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी पुर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। आरोपी की पहचान हो गई है।पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।पीड़ता को हर हाल में न्याय मिलेंगी।पुलिस तथ्य जुटाने में जुट गई है।