
पीड़ित युवक
NEWSTODAYJ : (न्यूज़ TJ/B डेस्क)www.newstodayjharkhand (मारपीट घटना की खबर) धनबाद जिले के भूली ओपी अंतर्गत पण्डारपाल के रहने वाले एक युवक ने नामजद आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि पूर्व में एक लड़की से मोबाइल फोन पर बातें करता था पर लड़की के भाई के द्वारा कड़ी दंड देने के बाद समझौता हुई थी।उसके बाद से लड़की से संपर्क करना छोड़ दिए थे।पर 20 नवंबर को अचानक दो लोगो ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर जानलेवा हमला किया है।इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है।घटना की शिकायत लेकर भूली ओपी पुलिस से कार्यवाही का मांग की गई है।
Ad Space