13 September 2024

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

DHANBAD:कोयला व्यवसायी हरीश चंद्र प्रताप सिंह ने देवमल्टीकम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुम्भनाथ सिंह और निदेशक लालबाबू सिंह पर

Ad Space

कोयला डीओ लगाने के एवज में प्रति टन 2500 रू रंगदारी मांगने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.आज हरीश चंद्र प्रताप सिंह ने धीरेन्द्रपुरम स्थित अपने आवास में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन ने प्रति टन कोयला उठाव में 2100 रू निर्धारित की है जबकि कुम्भनाथ व लालबाबू के गुर्गो द्वारा जबरन कोयला डीओ लगाने पर रंगदारी स्वरूप 2500 रू मांगा जा रहा है. रंगदारी किसी कीमत पर नही देंगे और कोयला के व्यवसाय में लगे अन्य व्यवसायियों से भी अपील है कि वे भी इस तरह के रंगदारी के खिलाफ आगे आकर विरोध दर्ज कराये.

हरीशचंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों तीसरा थाना अंतर्गत कुजामा में कुम्भनाथ व लालबाबू के देव मल्टीकम प्राइवेटलिमिटेड आउट सौर्सिंग कंपनी में कोयला का डीओ लगाया था जहां उनके गुर्गो ने 2500 रू प्रति टन के दर से रंगदारी मांगी.हरीशचंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ साथ उपायुक्त व एसएसपी को भी मामले से अवगत कराया है.

हरीश ने बताया कि रंगदारी के खिलाफ हमने मोर्चा खोल दिया है और अब जरूरत पड़ने पर इस मामले में कोल इंडिया के चेयरमैन, कोयला मंत्रालय और सीबीआई
ईडी तक शिकायत करेंगे.

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"