
न्यूज टुडे झारखंड/बिहार : जम्मू : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के झज्जर कोटली इलाके में एक ट्रक के पुल के नीचे गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।चारों के शवों को पुलिस ने जीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। जहां उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
#WATCH | Jammu, J&K: Four people died after a truck going to Rajasthan from Srinagar plunged into a gorge at Jammu-Srinagar National Highway in the Jhajjar Kotli area last night
(Video Source: J&K Police) pic.twitter.com/8h26WcwYjD
— ANI (@ANI) October 20, 2023
मारे गए लोगों में ट्रक के ड्राइवर व कंडक्टर भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रक श्रीनगर से राजस्थान की ओर जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा वीरवार और शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे झज्जर कोटली इलाके में झज्जर पुल पर घटित हुआ है.
PMO का हाई प्रोफाइल अधिकारी बनकर अस्पताल समूह को व्यापारी ने दिया धमकी,CBI ने किया छापेमारी…
कश्मीर से सेबों को लेकर जम्मू की ओर आ रहा ट्रक आरजे13जीबी-5654 झज्जर पुल पर पहले डिवाइडर के साथ टकराया और उसके बाद ट्रक लगभग अस्सी फीट नीचे नाले में जा गिरा।ट्रक में सेब लदे होने के कारण वह अधिक दबाव सह नहीं पाया और ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में उस समय ड्राइवर और कंडक्टर सहित चार लोग सवार थे जिनकी हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।