4 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Business News) : नई दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी गो फ‌र्स्ट ने परिचालन कारणों के चलते अपनी उड़ानें 30 नवंबर तक रद कर दी हैं।इससे यात्री ट्रेवल नही कर पाएंगे।इससे पहले गो फ़ास्ट ने दो अक्टूबर तक उड़ानें निरस्त की थीं। कंपनी ने उड़ानों का परिचालन तीन मई से बंद कर रखा है। कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और अल्वारेज और मार्सल के अभिलाष लाल को समाधान पेशेवर के तौर पर चुना गया है।आपको बता दें कि कंपनी ने मई से अपनी उड़ान सेवा को बंद कर रखा है।

Ad Space

Business News : त्योहारी सीजन हुई शुरू,खाद्य पदार्थों की कीमतों में नही आएंगी उछाल रहेंगी स्थिर..

कंपनी ने एनसीएलटी में दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया है। दरअसल गो फर्स्ट एयरलाइन को प्लेन के लिए इंजन प्रदान करने वाली प्रैट एंड व्हिटनी को एयरलाइन की इस हालत का जिम्मेदार ठहराया है।गो फर्स्ट का कहना है कि प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजन की वजह से एयरलाइन को अपने प्लेन ग्राउंडेड रखना पड़ा जिससे एयरलाइन को नुकसान हुआ है।

Ganapath Screening 2023 : फिल्म ‘गणपत’ आज होगी रिलीज,खास स्क्रीनिंग में पहुँचे बॉलीवुड सितारे…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"